अयोध्या। शुक्रवार को आए इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में ओएन एकाडमी के छात्रों ने शानदार प्रर्दशन किया है। विद्यालय के छात्र निखिल यादव, पुत्र मुन्ना लाल यादव, ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता का, बल्कि विद्यालय व जिले का भी नाम रोशन किया। सृष्टि मिश्रा, पुत्री मनोज मिश्रा, ने 86 प्रतिशत, दीपाली यादव ने 80 प्रतिशत, और खुशी मिश्रा ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर जिले की मेधा सूची में स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय प्रबंधक धर्मपाल पांडे ने कहा कि, विद्यालय का उद्देश्य केवल अंक लाना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में सफल बनाना है। लगातार मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। हमारे छात्र-छात्राएं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष विद्यालय के विद्यार्थियों ने 91 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए थे और इस वर्ष भी अधिकतर छात्रों के अंक 85 प्रतिशत से अधिक हैं। यह उपलब्धि शिक्षकों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और विद्यार्थियों की लगन का परिणाम है। बताया कि अकादमी हर वर्ष ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करती है और आगे भी उन्हें हर संभव सहयोग व मार्गदर्शन देती रहेगी। विद्यालय परिवार की ओर से सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं दी है।