अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा विगत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों की समस्याओं को एक-एक करके सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने एनएचएआई के पास होटल एनओसी के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को विभिन्न होटलों के लम्बित एनओसी सम्बंधी समस्त प्रकरणों को मौके का निरीक्षण कर शीघ्र अति शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि उपायुक्त उद्योग व अपर जिलाधिकारी प्रशासन आगामी 5 से 6 दिवस में लंबित एनओसी से सम्बंधित होटल व्यवसायी व एनएचएआई के हाइवे इंजीनियर से समन्वय कर होटल से सम्बंधित लम्बित एनओसी सम्बंधी मामलों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी के समक्ष उद्यमियों द्वारा विद्युत आपूर्ति सम्बंधी समस्याएं उठायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने एनएचएआई को गद्दौपुर अंडरपास में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिये। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, हाइवे इंजीनियर एनएचएआई, एसडीओ वन विभाग व एक उद्यमी की समिति को औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण कर उद्यमियों की समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने हेतु समस्त आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, एनएचएआई के परियोजना अभियन्ता, लीड बैंक मैनेजर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी व उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।