जलालपुर अम्बेडकरनगर। जलालपुर नगर निकाय की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह जैसे तैसे संपन्न हुआ। मौसम की बेरुखी के चलते शपथग्रहण समारोह स्थल बड़ेपुल के सहरौआ मैदान से परिवर्तित कर जलालपुर के वाजिदपुर स्थित एक मैरिजहाल में कर दिया गया, किन्तु स्थान की कमी व शपथग्रहण समारोह के ठीक पहले हुई भारी बारिश ने नगर पालिका परिषद की सारी तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। निर्धारित समय के बाद शुरू हुए शपथ ग्रहण समारोह का भाजपा और बसपा के सदस्यों द्वारा बहिष्कार किया गया। वहीं सपा और निर्दल सभासदों द्वारा शपथ ग्रहण की गई। सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती खुर्शीद जहां को जलालपुर के उपजिलाधिकारी द्वारा पद की निष्ठा व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई तत्पश्चात मौजूद सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक राकेश पांडे, सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, पूर्व एमएलसी हीरालाल, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, उप जिलाधिकारी हरिशंकरलाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार,कोतवाल संत कुमार सिंह समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। इस अवसर पर कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने हेतु भारी पुलिस बल मौजूद रहा।