अयोध्या। प्रेस क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पदाधिकारियों को सम्मनित किया। एक कम्पनी के डायरेक्टर उदय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब को एक किलोवाट का सोलर पावर प्लांट उपहार में देने की घोषणा किया।
समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,सचिव जय प्रकाश सिंह सहित कई पदाधिकारियों सम्मानित किए गये। मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अयोध्या के पत्रकारों के पेंशन और आयुष्मान कार्ड बनाने की मुख्यमंत्री से मांग का पत्र विधायक को प्रदान किया। विधायक ने मुख्यमंत्री से इसे लागू कराने का पत्रकारों को आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष हरि कृष्ण अरोड़ा, रामकुमार सिंह, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष आदर्श शुक्ला कोषाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह पूर्व सचिव नाथबख्श सिंह, उपसचिव प्रदीप पाठक, अंजनी कुमार सिन्हा, प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह, वरिष्ठ कार्यसमिति सदस्य इंद्रभूषण पांडे, पत्रकार केवी शुक्ला, विमलेश तिवारी, उग्रसेन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, गौरव पाठक, अमित मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, द्वारकाधीश सिंह सुबोध श्रीवास्तव व नेता राजेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर नजमुल हसन गनी उपस्थित रहे।