Friday, January 24, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यापरिवारवाद, जातिवाद तथा बांटने की राजनीति आपके विकास में बाधा - योगी...

परिवारवाद, जातिवाद तथा बांटने की राजनीति आपके विकास में बाधा – योगी आदित्यनाथ

Ayodhya Samachar


◆ सीएम ने कहा दुर्भाग्य से बने अयोध्या के सांसद मोईद खान को सिर पर लेकर ढोते हैं


◆ भाजपा प्रत्याशी के सर्मथन में हैरिंग्टनगंज पलिया चौराहे पर जनसभा को किया सम्बोधित


अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के हैरिंग्टनगंज पलिया चौराहे पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवारवाद, जातिवाद तथा माफियाराज के मुद्दे पर सपा को जमकर घेरा। कारसेवकों पर हुए गोलीकांड की बात चर्चा की। देख सपाई, बिटिया घबराई कह कर महिला सुरक्षा पर सपा को घेरा। उन्होंने कहा कि कहा परिवारवाद जातिवाद तथा बांटने की राजनीति विकास में बाधा है। यह राजनीति वे लोगों करते है जिन्होंने केवल अपने परिवार की चिंता रहती है। किसी दलित, वंचित, शोषित की चिंता नही रहती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारक डा राममनोहर लोहिया ने कहा था कि जो जो संपत्ति व संतति के चक्कर में जो पड़े, वह समाजवादी नहीं, लेकिन आज के समाजवादी संपत्ति के चक्कर में ही पड़े हैं। खाली प्लॉट पर कब्जा कर इनके झंडे लग जाते थे। सपा का झंडा अपराधियों व माफिया को बचाने के लिए था। इनकी सहानुभूति कभी गरीब, कमजोर के प्रति नहीं होती। उन्होंने कहा कि भाजपा में परिवारवाद व जातिवाद नहीं, सिर्फ राष्ट्रवाद है। भाजपा कार्यकर्ता का सब कुछ देश के लिए है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर व अन्य महापुरुषों का विरोध करती है, लेकिन माफिया से प्यार करती है। यह लोग माफिया के मरने पर आंसू बहाते हैं और मर्शिया पढ़ने जाते हैं। उन्होंने कहा कि देख सपाई, बिटिया घबराई। दलित बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाला मोईद खान सपा का हीरो होता है। बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करना ही सपा का वास्तविक चरित्र है। दुर्भाग्य से अयोध्या से बने सपा के सांसद मोईद खान को सिर पर लेकर ढोते हैं। उसकी पैरवी करते हैं, फोटो खिंचवाने में उन्हें गौरव होता है। सीएम ने अपील की कि मोईद खान के भक्तों को चुनाव नहीं जिताना है। इसे सिर आंखों पर बैठाने वाले लोग बेटियों की सुरक्षा में खतरा है। भदरसा का चेयरमैन दलितों की जमीन पर कब्जा करके बैठा था, लेकिन उसे बताया गया कि जबर्दस्ती यहां नहीं चलती है। यहां दलित-गरीब की सुनवाई होगी, माफिया-अपराधी की नहीं।

सीएम ने कहा कि पूरी कैबिनेट ने 22 जनवरी को प्रयागराज में मां गंगा, यमुना व सरस्वती की त्रिवेणी पर डुबकी लगाई। हम सौभाग्यशाली हैं कि देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है। 10 दिन में प्रयागराज में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान किया। महाकुम्भ में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। 45 करोड़ से अधिक आबादी सिर्फ भारत और चीन की है। लेकिन प्रयागराज जहां बिना जाति, भेदभाव के लोग संगम में स्नान कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महाकुम्भ के बारे में रोज दुष्प्रचार कर भारत की आस्था से खिलवाड़ करते हैं। 22 जनवरी 2024 को जब प्रभु रामलला अयोध्या में विराजमान हुए, समाजवादी पार्टी ने तब भी विरोध किया था। यह वही समाजवादी पार्टी है, जिसके हाथ कारसेवकों के खून से सने हैं। इन लोगों ने कारसेवकों के खून से सरयू मैया को लाल किया था। अयोध्या में राम मंदिर, एयरपोर्ट का नाम वाल्मीकि जी के नाम पर रखने, प्रयागराज महाकुम्भ, संत रविदास की जन्मभूमि सीर गोवर्धन, महर्षि वाल्मीकि की साधना स्थली लालापुर, संत तुलसीदास के राजापुर, लखनऊ के बिजली पासी के किले के सुंदरीकरण, बहराइच में महाराज सुहेलदेव के विजय स्मारक को भव्य रूप दिया गया, पीएसी की तीन महिला बटालियन वीरांगना उदा देवी, झलकारी बाई व अवंती बाई के नाम पर गठन की कार्रवाई को बढ़ाया गया तो सपा ने इसका विरोध किया। सपा ने दंगाइयों की काल यूपीपीएसी की 54 कंपनियों को समाप्त कर दिया था। सपा ने कन्नौज के मेडिकल कॉलेज से बाबा साहेब का नाम बदल दिया, लेकिन हमारी सरकार ने फिर से उसका नाम बाबा साहेब के नाम पर रखा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमारगंज का कृषि विश्वविद्यालय आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर है। इसका उन्नयन किसी से छिपा नहीं है। हैरिंग्टनगंज का नाम भी स्वामी वामदेव व विष्णु नगर के नाम पर होना चाहिए। सपाई गुलामी की मानसिकता को लेकर चलें, लेकिन हम राम-कृष्ण, बाबा विश्वनाथ व सरयू मैया पर विश्वास करने वाले लोग हैं। आज दुनिया वाले अयोध्या के लोगों को गले लगाते हैं। पीएम मोदी के विजन के कारण यह सम्मान प्राप्त हो रहा है। सपा का बस चलता तो अयोध्या से आपका नाम भी हटा देती। सपा ने पूरी ताकत लगाई थी कि गुलामी के ढांचे को कोई टस से मस न कर सके, लेकिन हम लोग कहते थे कि यह हटेगा जरूर। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र का निरंतर विकास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी-बहन, व्यापारी, नागरिक, दलित, वंचित, किसान की सुरक्षा में खतरा बने सपा के शागिर्द माफिया को जहन्नुम की यात्रा पर भेज दिया गया। पूरे देश में लोग कहते हैं कि यूपी की पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है। यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर मुठभेड़ में अभी शहीद हुए हैं। हर किसी को सुरक्षा प्रदान करना हमारी सरकार का दायित्व है। सपा सरकार के समय पर्व पर दंगा शुरू हो जाता था। बेटी सड़क पर नहीं निकल सकती थी। गाय और भैंस भी चोरी हो जाती थी। दरअसल जो जितना बड़ा डकैत व माफिया होता था, सपा में उसे उतना बड़ा ओहदा मिलता था।

सीएम ने कहा कि 1950 में यूपी के नाम से आज ही के दिन नोटिफिकेशन निकला था। उस समय वाराणसी व रामपुर यूपी से जुड़े थे। यूपी ने आज 75 वर्ष पूरे किए, 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। यूपी का नागरिक सिर उठाकर दुनिया में जाएगा तो उसे सम्मान मिलेगा। अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बनी है। सपा के समय राम की पैड़ी में जल सड़ता था, आज हरिद्वार की तर्ज पर राम की पैड़ी का जल पुण्य का भागीदार बनाता है। दीपोत्सव नई पहचान दे रहा है, इसलिए मिल्कीपुर को भी अयोध्या की तरह विकास की बुलंदियों पर पहुंचाना है।

जनसभा में योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, गिरीश चंद्र यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह, सतीश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, एमएलसी अवनीश पटेल, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र यादव, वेदप्रकाश गुप्त, अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, रामू प्रियदर्शी, इंद्र प्रताप तिवारी ’खब्बू’, अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्र, कमला शंकर पाण्डेय, रघुनंदन चौरसिया, ओम प्रकाश सिंह, राधेश्याम त्यागी आदि मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments