अंबेडकर नगर। कटेहरी क्षेत्र के अस्थाई गौशाला प्रतापपुरचमुर्खा में मृत गोवंशो के शव को दफनाने में लापरवाही बरते जाने की चर्चाएं जोरों से हो रही हैं। मृत गोवंशो के अवशेष को कुत्तों द्वारा गड्ढे से निकालकर ब्लॉक परिसर वा अन्य स्थानों पर ले जाकर अवशेषों को छोड़ देते हैं, जिससे वहां बदबू आने से लोगों को सांस लेना भी दूभर हो जाता है,ब्लॉक परिसर में कृषि रक्षा इकाई कार्यालय के सामने पड़े अवशेष को देखने के बाद स्पष्ट पता चलता है कि संबंधित विभाग के लापरवाही के कारण परिसर में अवशेषों को कुत्तों द्वारा जिस तरह छोड़ दिया जाता है ऐसी स्थिति में गर्मी के इस मौसम में बीमारी फैलने की आशंका भी लगातार बनी रहती है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि ब्लाक परिसर में मृत गोवंशो के पैर व सर के खाल भी दिखाई देते हैं और मजबूरन खुद ही बदबू ना आए इसके कारण उसको ले जाकर कहीं ना कहीं फेंकना पड़ता है। बड़ा सवाल है कि आखिर इस तरह की लापरवाही क्यों की जा रही है। इस विषय में जब खण्ड विकास अधिकारी कटेहरी विकास मौर्या से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।