Saturday, May 3, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानीट यूजी परीक्षा रविवार को, जिले में बनाए गए 9 परीक्षा केंद्र,...

नीट यूजी परीक्षा रविवार को, जिले में बनाए गए 9 परीक्षा केंद्र, 4184 परीक्षार्थी होंगे शामिल


अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को जनपद में शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराने की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ कुल 4184 परीक्षार्थी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे।

परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है तथा सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश समय से उपलब्ध करा दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


यह हैं जिले के परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थियों की संख्या:


  • बीएनकेबी पीजी कॉलेज, अकबरपुर – 600 परीक्षार्थी
  • बीएन इंटर कॉलेज – 480 परीक्षार्थी
  • राजकीय इंटर कॉलेज – 480 परीक्षार्थी
  • रमाबाई महिला डिग्री कॉलेज – 384 परीक्षार्थी
  • जवाहर नवोदय विद्यालय – 224 परीक्षार्थी
  • राम अवध जनता इंटर कॉलेज – 480 परीक्षार्थी
  • बाबा बरुआ दास इंटर कॉलेज – 528 परीक्षार्थी
  • एनडी इंटर कॉलेज – 480 परीक्षार्थी
  • जनता इंटर कॉलेज, बड़ागांव – 528 परीक्षार्थी

प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु समस्त तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। परीक्षार्थियों को समय से पूर्व केंद्र पर पहुँचने, निर्धारित ड्रेस कोड अपनाने और प्रवेश पत्र एवं आईडी प्रूफ साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर सभी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं, जिससे परीक्षा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments