अम्बेडकर नगर। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली बीजेपी सरकार में भी उनके मातहत भ्रष्टचार को खूब बढ़ावा दे रहे है। इन कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर सरकार के दावों एवं आदेशों का कोई असर नहीं है। जनपद में एक बार फिर सक्रिय हुइ एंटी करप्शन की टीम इस बार विकास भवन में कार्यरत विकास जिला विकास अधिकारी के नाजिर बीरेंद्र चौहान को 10 हजार घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एक निलंबित सेक्रेटरी का निलंबन हाईकोर्ट के आदेश पर समाप्त हुआ है ,उसी को ज्वाइन कराने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी जिससे परेशान होकर सिक्रेटरी ने एंटी करप्शन टीम का सहारा लिया और एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को नाजिर वीरेंद्र चौहान को जिला अस्पताल गेट के सामने से रंगेहाथों धर दबोचा। गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन टीम नाजिर को लेकर अकबरपुर कोतवाली लेकर पहुँची जहा पर लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया गया।फिलहाल जिले में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है।