अयोध्या । छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक नया सवेरा योजना लागू की गई है। प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में एक कोर कमेटी बनाई गई है। जिसमें सचिव के तौर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज शैलेन्द्र सिंह यादव है। इस कमेटी में कुलपति अवध विश्वविद्यालय, जिलाधिकारी, एसएसपी अथवा इनके द्वारा नामित प्रतिनिधि तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोवेशन अधिकारी व सीएमओ को सदस्य बनाया गया है। प्रोजेक्ट मैनेजर एडवोकेट श्वेताराज सिंह को बनाया गया है। जो सभी सदस्यों से सम्पर्क करके कार्यक्रम को आगे बढ़ायेंगी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि ये पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिले स्तर पर प्रारंभ किया गया है। प्रोजेक्ट के सफल होने के साथ इसको राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रस्तावित किया जाएगा। अभी समय समय पर प्रोजेक्ट में किसी बदलाव की आवश्यकता हुई तो वो भी किया जाएगा। जिला न्यायालय में एक नया सवेरा की एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में प्रोजेक्ट के विस्तार व एक्शन कमेटी पर चर्चा हुई। इसके तहत सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में जागरुकता शिविर लगाने पर विचार किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर लोगो का चयन किया गया। इसके लिए स्काउट, गाईड, एनएसएस के कैडिटों से भी सम्पर्क किया जायेगा। बैठक में साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य प्रदीप खरे, यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट की डॉ वंदना गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, राजेश चौबे, शिक्षाविद एएन त्रिपाठी उपस्थिति रहे।