अयोध्या। सरयू में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को और चुस्त दुरूस्त बनाया जा रहा है। नया घाट जल पुलिस को 6 नई अत्याधुनिक बोट दी गई है। नई बोट मिलने से घाटों पर देख-रेख में सुविधा रहेगी।
नया घाट जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि 6 नई बोट यहां आई है। कन्ट्रोलिंग के लिए स्टेरिंग की व्यवस्था दी गई है। फाइबर बॉडी की नई बोट 40 हार्सपावर की है। जिससे इसकी स्पीड भी काफी अच्छी है। उन्होंने बताया कि पहले से चार बोट उपलब्ध है। 1 कम्पनी पीएससी तथा 2 एसडीआरएफ की टीमें यहां कार्य कर रहीं है। यहां आने वाली भीड़ को देखते हुए भविष्य में यहां कर्मचारियों की संख्या बढाई जाएगी। रिंग, थ्रो बॉल जैसे उपकरणों की उपलब्धता भी होगी।
उन्होनें स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से अपील की बैरिकेटिंग के आगे स्नान के लिए न जाएं। आगे कितना पानी है कितना गहरा यह कोई नही बता सकता। इस कारण बैरिकेटिंग के पीछे ही स्नान करें।