जलालपुर अंबेडकर नगर। भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने के मामले में जैतपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। पीड़ित मधुबन पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन निवासी ढाका थाना जैतपुर ने पुलिस को दिए हुए शिकायती पत्र में कहा कि वर्ष 2018 में प्रदीप गोस्वामी पुत्र छंग्गू लाल गोस्वामी निवासी मठिया थाना जैतपुर ने प्रार्थी के पुत्र श्रीकांत को भारतीय खाद्य निगम में लखनऊ हाई कोर्ट के माध्यम से नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए साढ़े सात लाख का मांग किया और कहा कि 18 महीने में नौकरी पक्की हो जाएगी विपक्षी के झांसे में पड़कर वर्ष 2018 में दो लाख रुपये प्रदीप को नगद दिया तथा से ही 23 जुलाई 2018 को पचास हजार प्रदीप गोस्वामी के पिता छंग्गू लाल गोस्वामी को तथा 1-8 -2019 को एक लाख रुपये प्रदीप के मित्र की पत्नी की खाता मे ट्रांसफर किया तथा 30-10-2019 को आरटीजीएस के माध्यम से तीस हजार तथा बीस हजार रुपये फोन पे के माध्यम से विजय के खाते में ट्रांसफर किया जब नौकरी नहीं मिली तो विपक्षी द्वारा तरह-तरह के बहाने बनाकर आजकल में टालता रहा जब विपक्षी को लगा कि नौकरी नहीं मिलेगी तो अपना रुपया मांगने लगा लेकिन रुपया मांगने पर गाली गलौज तथा मारने की धमकी देने लगा जैतपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।