अम्बेडकर नगर। माँ तिलेसरा देवी पी0जी0कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रथम इकाई की कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव, द्वितीय इकाई डॉ0 अभिषेक पांडेय डॉ0 अभिषेक राजभर व सुश्री सुनीता के निर्देशन एवं देख रेख में स्वयं सेवक- स्वयं सेविकाओं द्वारा चयनित ग्राम भसड़ा व पहाड़पुर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रैली व जनसंपर्क अभियान चलाया। स्वयं सेवक- स्वयं सेविकाओं ने रैली व जनसंपर्क के द्वारा आने वाले संसदीय चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया, लोगों को यह भी बताने का प्रयास किया कि मतदाता ही देश का असली निर्माणकर्ता होता है। आप लोग आने वाले चुनाव में धर्म, जाति व किसी भी प्रलोभन में आए बिना एक जुट होकर मतदान करने का आवाह्न भी किया। बौद्धिक सत्र में बी०एड्० विभागाध्यक्ष डॉ0 अश्वनी कुमार, मुख्य नियंता डॉ0 सुशील मौर्य तथा प्राचार्य डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव की उपस्थिति में “राष्ट्रीय सेवा योजना ,स्वअनुशासन की पाठशाला” की विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वअनुशासन की पाठशाला है। आप जितना संयमित होकर और तन मन से कार्य करेंगे उतना ही आपका विकास होगा। बौद्धिक सत्र में प्रिया, सचिदा, साधना, नीलम, वंदना,अनामिका, सोनम, आदित्य, अभिषेक, सत्यम, साहिल, नीतेश आदि ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।