अंबेडकर नगर । राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण का प्रथम सोपान औरकि विद्यार्थियों में मन,मस्तिष्क और आत्मा में सेवा भाव जागृत करने का सशक्त माध्यम है।ये उद्गार गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, राजेसुलतानपुर के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने व्यक्त किए। श्री सिंह गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, राजेसुलतानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राथमिक विद्यालय, मालपुर माधोपुर में सप्त दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
ज्ञातव्य है कि सप्त दिवसीय इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा भावना, सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व कौशल का विकास करना है।जिसका कि आज प्रथम दिवस था।
इस अवसर पर शिविर के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता इंजीनियर सुरेंद्र नाथ सिंह ने की, जबकि प्रधानाचार्य कप्तान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, अयोध्या मंडल के माध्यमिक संवर्ग अध्यक्ष डॉ. उदयराज मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेश मिश्र ने किया, और समस्त गतिविधियों का सफल संयोजन कार्यक्रम अधिकारी राघवेंद्र कुमार एवं सुनील कुमार द्वारा किया गया।
शिविर दौरान दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी गोष्ठियों सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा के महत्व से अवगत कराते हुए सामाजिक योगदान की प्रेरणा दी।
इस शिविर के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, सहयोग और समाज सेवा की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु सतत् प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी तत्पर रहने की आवश्यकता जताई गई।समारोह में अतिथियों ने सभी स्वयंसेवकों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उत्तरोत्तर सुधार करते हुए राष्ट्रोत्थान में अपने योगदान हेतु प्रतिबद्ध रहने का आह्वाहन किया।शिविर आगामी 10 फरवरी तक संचालित रहेगा।