Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानगर निगम व नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस के...

नगर निगम व नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने बैठक में लिया जानकारी

अयोध्या। नगर निगम एवं नगर पंचायत चुनाव के संदर्भ में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल तथा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर संभावित उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया।
राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने कहा शीर्ष नेतृत्व जिसे भी नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार बनाएं, उसके जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं को इमानदारी और लगन से चुनाव में लगना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष व विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कांग्रेस पार्टी की स्वस्थ परंपरा रही है कि हम लोग आपसी सहमति के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करते हैं। कल तक पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीदवारी के चयन के लिए प्रत्याशी का राजनीतिक बैकग्राउंड तथा अनुभव मुख्य आधार रहेगा।
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आए प्रभारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी हमने लगभग सभी नगर पंचायत तथा नगर निगम में प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग कर ली है।
प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू तथा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा मेयर पद के लिए नगर निगम में सत्ताधारी दल के मेयर के विरुद्ध माहौल है। राममंदिर की जमीन खरीद में हुए घोटाले तथा शहर में हो रही टूट-फूट के कारण जनता में मौजूदा नगर निगम के प्रति आक्रोश है, हमें चुनाव में इसका लाभ लेने का प्रयास करना चाहिए जिसके लिए पार्टी को मजबूत प्रत्याशी मैदान में लाना चाहिए।
नगर निगम चुनाव के जिला प्रभारी अनिल सिंह तथा महानगर प्रभारी शैलेंद्र मणि पांडे ने कहा आगामी चुनाव में सत्ताधारी दल के प्रति जनता की नाराजगी का लाभ कांग्रेस को मिलेगा.।बैठक को प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ,पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेनू राय रामकरण कोरी राम अवध पासी ,सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ,अमरीश पांडे ,शिवपूजन पांडे, श्रीनिवास पोद्दार, उमेश उपाध्याय, प्रमिला राजपूत, रामेंद्र त्रिपाठी ,सुरेंद्र प्रताप सिंह , बृजेश रावत, आदि ने संबोधित किया।
बैठक में प्रमुख रूप से अनिल तिवारी संजय तिवारी सुरेंद्र प्रताप सिंह सैनिक, विजय पांडे, भीम शुक्ला, रिशु सिंह, विजय मद्धेशिया, मनोज जायसवाल, अमीरुल राईन , आजाद रावत, शेषनाथ यादव अब्दुल हकीम अनवर रामसनेही निषाद प्रकाश निषाद ,डॉक्टर अनिल पांडे ,महेश वर्मा, रामचरित्र वर्मा, राजदेव वर्मा ,राम सागर रावत, मुनीर खान ,तारीख रुदौलवी ,निक्कू राम कोरी आदि उपस्थित रहे.

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments