अयोध्या। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा अपनी कई मांगों को लेकर शहर के तिकोनिया पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के रामधारी दिनकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ट्रिपल टेस्ट के तहत आरक्षण लागू न करने के कारण नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त करने के विरोध में आज हम लोग तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा को चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्यों की ओबीसी आरक्षण के साथ खिलवाड़ लगातार कर रही है जाति आधारित जनगणना तथा संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी मांग रहे हैं लेकिन वह भी सी विरोधी भाजपा द्वारा ओबीसी की संख्या के अनुपात में आरक्षण देने के बजाय 27 प्रतिशत आरक्षण को भी निष्प्रभाव करने का कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अयोध्या के जिला अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी निकाय चुनावों में पिछड़ी जाति के लिए पर्याप्त आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य ट्रिपल टेस्ट औपचारिकता को पूरा नहीं किया जिसके कारण 28 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को ओबीसी आरक्षण के बिना शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को तुरंत अधिसूचित करने का निर्देश दिया है। यदि हमारी मांगे नहीं पूरी होती तो आगे हमारे संगठन जेल भरो आंदोलन करेगा।