Thursday, May 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानारायण फाउंडेशन ने जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में बढ़ाया सहयोग...

नारायण फाउंडेशन ने जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में बढ़ाया सहयोग का हाथ


◆ गृह उपयोगी वस्तुएं भेंट कर निभाया भाई का फर्ज


अंबेडकर नगर। समाजसेवा की भावना जब कर्म में बदल जाती है, तो वह जरूरतमंदों के जीवन में आशा की किरण बन जाती है। ऐसा ही कार्य उत्तर प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फाउंडेशन ने एक बार फिर कर दिखाया। संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य के निर्देश पर ग्राम कादीपुर मठिया, पोस्ट जमुनीपुर, अकबरपुर निवासी विजय शंकर पांडेय की पुत्री के विवाह में संस्था ने न केवल आर्थिक सहयोग किया, बल्कि उपहार स्वरूप गृह उपयोगी वस्तुएं प्रदान कर परिवार की खुशियों में भागीदार बनी।

विवाह के अवसर पर नारायण फाउंडेशन द्वारा बेड, सिंगारदान, पंखा, बक्सा, तकिया, गद्दा, कुर्सी, मेज, प्रेस, मिक्सर, चादर, बाथरूम सेट जैसी आवश्यक वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की गईं। यह सहयोग उस समय और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब समाज का एक वर्ग आर्थिक संकट से जूझ रहा होता है।

संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि समाज की किसी भी गरीब बहन-बेटी के विवाह में कोई भी बाधा नहीं आने दी जाएगी। नारायण फाउंडेशन सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा।


विवेक मौर्य का समाज सेवा में सतत योगदान


यह पहला अवसर नहीं है जब विवेक मौर्य ने समाज सेवा की मिसाल पेश की हो। पूर्व में भी उनके नेतृत्व में अकबरपुर में वृहद् सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था, जिसमें 21 बहनों की शादी विधि-विधानपूर्वक संपन्न कराई गई थी। उन सभी को गृह उपयोगी सामान और आभूषण भी उपहार स्वरूप दिए गए थे।

अब तक विवेक मौर्य के निजी प्रयासों से 50 से अधिक बेटियों के विवाह में आर्थिक सहयोग और सामग्री प्रदान कर उन्हें सम्मान के साथ विदा किया गया है। उन्होंने ‘भाई धर्म’ को निष्ठा के साथ निभाते हुए समाज को यह संदेश दिया कि सेवा ही सच्चा संस्कार है।


अंबेडकरनगर में फाउंडेशन की सामाजिक पहचान


नारायण फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। प्लास्टिक मुक्त अंबेडकरनगर अभियान के तहत अब तक 11,000 जूट बैग वितरित किए जा चुके हैं। वहीं गर्मी के दौरान फल-सब्ज़ी विक्रेताओं और ज़रूरतमंदों को 1,100 बड़े साइज़ के छाते बांटे गए, जिससे उन्हें चिलचिलाती धूप से राहत मिल सके।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments