बसखारी अंबेडकर नगर। शनिवार की सुबह नगर पंचायत क्षेत्र में अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने एक सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तो वहीं वार्ड नंबर पांच में अमृत सरोवर की आधारशिला जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा (साधू वर्मा) एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने संयुक्त रूप से रखी। नगर पंचायत क्षेत्र अशरफपुर किछौछा के वार्ड नंबर 5 अशरफ पुर में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से अमृतसरोवर योजना के अंतर्गत तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं बसखारी उत्तरी के वार्ड में लगभग 24 लाख रुपए की लागत से सीसी निर्माण कार्य प्रस्तावित था। आधारशिला रखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्राथमिकता में है। अमृत सरोवर योजना से हो रहे तालाब सौन्दर्यीकरण से विश्व प्रसिद्ध किछौछा दरगाह क्षेत्र का विकास तो होगा ही साथ ही यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों के लिए तालाब का सौन्दर्यीकरण अद्भुत नजारा पेश करेगा। वही सीसी निर्माण कार्य से लोगों को आवागन में हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी। इस दौरान सभासद सूरज लाल उपाध्याय, सभासद राम जी, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रभान गुप्ता, महेंद्र जायसवाल, राम आधार यादव, रोशन लाल निषाद, दिनेश सिंह ,पिंटू सिंह, सुमित गुप्ता (मक्कू वैद्य) सत्यम सिंघल,अभिषेक गुप्ता, लिपिक अभिषेक यादव, कार्यालय सहायक राकेश आदि कई लोग मौजूद रहे।