Monday, March 31, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरदो महीने से वेतन भुगतान न होने से नगर पंचायत कर्मचारियों में...

दो महीने से वेतन भुगतान न होने से नगर पंचायत कर्मचारियों में आक्रोश,ईओ को दी कार्य वहिष्कार की चेतावनी


अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में कर्मचारियों को वेतन ना मिलने से आक्रोश पनप रहा है। आक्रोशित कर्मचारियों ने वेतन ना भुगतान होने की दशा में अधीषासी अधिकारी को पत्र लिखकर कार्य वहिष्कार की चेतावनी दी है। नगर पंचायत में एक समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है कि दूसरी समस्या जन्म ले रही है। मौजूदा समय में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का दो माह का वेतन न मिलने के चलते उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं। कर्मचारियों ने ईओ को पत्र भेजकर भुगतान न होने पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में तैनात कर्मचारियों की लगभग दो माह पूर्व  सरकारी भूमि की सीमांकन के दौरान वाद विवाद के चलते कार्य बहिष्कार कर दिया था। इसी दौरान 25 फरवरी को आउटसोर्सिंग कंपनी जेके इंफ्रा को जिलाधिकारी ने प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को काम करने के लिए निर्देशित किया था। तभी से आउटसोर्सिंग कर्मचारी लगातार नगर पंचायत क्षेत्र में अपने-अपने जिम्मेदारियो का निर्वहन कर है। बावजूद इसके कर्मचारियों को जनवरी व फरवरी माह का वेतन मार्च का महीना भी बीतने को है, लेकिन अभी तक उनके वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। वेतन न मिलने के चलते उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। कर्मचारियों ने एकजुट होकर नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गए है। कर्मचारियों ने ईओ संजय जैसवार को एक पत्र भेज कर अविलंब वेतन भुगतान न करने पर कार्य बहिष्कार  की चेतावनी दी है।


जनवरी से कर्मचारियों के वेतन का नहीं हो पाया है भुगतान


नवरात्रि एवं ईद का पर्व सामने है।ऐसे में नगर पंचायत में कार्यरत लगभग 210 आउटसोर्सिंग कर्मचारी का वेतन रुका हुआ है। लगभग 64 लाख रुपए का भुगतान न होने के चलते कर्मचारियों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गए हैं। कर्मचारियों का कहना है की होली में तो नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा आर्थिक सहायता करने से थोड़ी बहुत राहत मिल गई थी। ईद और नवरात्रि का पर्व सामने है। वेतन ही उनके जीवनयापन का एकमात्र सहारा है। हालांकि सफाई नायक परमेश्वर दत्त के द्वारा कर्मचारियों को समझा बुझाकर काम करवाया जा रहा है। लेकिन यदि वेतन के मामले में शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लिया गया  तो कर्मचारी भी आंदोलन करने पर बिवश हो जाएंगे।वही ईओ संजय जैसवार ने बताया कि कर्मचारियों के वेतन बिल में त्रुटियां के चलते उनका वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। त्रुटियां सही होने पर वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। यदि अधिशासी अधिकारी की माने तो विल में त्रुटि के कारण कर्मचारियों का भुगतान नहीं हो पा रहा है । लेकिन कई और विकास  कार्य से संबंधी फाइलें भी   अधिशासी अधिकारी के टेवल से आगे नहीं बढ़ पा रही है। यह भी सवाल लोगों की जेहन में बना हुआ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments