अयोध्या । नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक सर्किट हाउस के सभागार में संपन्न हुई । बैठक में कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसमें निर्विरोध 12 सदस्य चुने गए। जिसमें 6 सदस्य भाजपा के 3 सदस्य समाजवादी पार्टी के व निर्दल सदस्य शामिल रहे। टैक्स विसंगतियों को दूर करने के लिए 5 सदस्यीय एक टीम भी बनाई गई है जो वार्ड वार सर्वे कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। टीम में एक पार्षद भाजपा के एक पार्षद सपा के एक पार्षद निर्दल के अलावा अपर नगर आयुक्त व सीटीओ शामिल है। यह पांचों सदस्य वार्ड वार बैठक कर टैक्स की विसंगतियों को लेकर महापौर व नगर आयुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। जिससे उसकी विसंगतियां दूर हो सके, कार्यकारी सदस्यों में राम भवन यादव, वकार अहमद,अखिलेश पांडे,अनुज दास, राजेश गौड़, गरिमा मौर्य, अनिल सिंह, जयनारायण सिंह, हरीश चंद्र गुप्ता, सुल्तान अंसारी, अभिनव पांडे व विश्वजीत यादव शामिल है, बोर्ड की बैठक के दौरान पार्षद विजेंद्र सिंह भाजपा पार्षद दल के नेता चुने गए है। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि राम पथ के साथ-साथ जो शहर के 27 नाले हैं वह बरसात के पहले साफ कर दिए जाएंगे,राम पथ पर बनाए जाने वाले डक्ट भी उम्मीद है कि बरसात के पहले वह भी तैयार हो जाएगा।