अयोध्या। उतर प्रदेश एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत शनिवार को अयोध्या पहुँचे। उन्होंने पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी के निजी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान बैजनाथ रावत ने वक्फ संसोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, यह बिल पास हुआ है वो निश्चित रूप से देश के लिए कल्याणकारी है। इस बिल लेकर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इसमे भू माफिया बहुत हुआ करते थे जो वक्फ बोर्ड सबसे बड़ा भू माफिया था। इस बिल के पास होने से मुसलमानों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। 80 से 85 प्रतिशत गरीब मुसलमान उसको लाभ होगा। कुछ बड़े-बड़े लोगों के हाथ में पूरी प्रॉपर्टी समिति थी। अब इसका लाभ गरीब मुसलमान पिछड़े मुसलमानो को मिलेगा। विपक्षियों द्वारा विरोध किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि वो लोग इस वक्फ बिल का विरोध करते है। उनका काम ही है विरोध करना लेकिन विरोध करने का कोई मतलब नहीं। कहा कि और जो लोग चाहते है कि सभी को लाभ मिले और सबका साथ सबका विकास हो वो इसका स्वागत कर रहे हैं। तमाम मुसलमानों को धन्यवाद देते है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से यू ट्यूब के माध्यम से और अपने सोशल अकाउंट के माध्यम से इस बिल का स्वागत किया हैं। ऐसे राष्ट्रवादी मुसलमानों का भी हम धन्यवाद देते है। ये बहुत बड़ा रैकेट खत्म हुआ अब हर गरीब को लाभ मिलेगा।