अंबेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्ण पाली क्लीनिक में दो दिन पूर्व युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना बीते शुक्रवार की है, जब दुल्हुपुर सिंघोरिया गांव निवासी रूबी (22 वर्ष), पुत्री मुन्नीलाल का शव कृष्ण पाली क्लीनिक में संदिग्ध हालात में पाया गया था। क्लीनिक के कर्मचारियों ने दावा किया कि युवती ने फांसी लगाई थी, लेकिन परिजनों ने इसे सिरे से खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई और तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने मृतका के पिता मुन्नीलाल की शिकायत पर पिंटू निषाद, उसके भाई दिनेश और एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
कटका थाना अध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। शव का बिसरा संरक्षित कर लिया गया है ताकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य परीक्षणों के आधार पर मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।