अयोध्या। नगर निगम आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने 19 मई को नगर क्षेत्र में जलनिकासी व्यवस्था, स्टेट स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों और स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वर्षा ऋतु से पूर्व सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश के क्रम में उन्होंने कौशलपुरी फेज-2 में नाला सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी व संबंधित सफाई निरीक्षक मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने नाले से निकाली गई सिल्ट को तत्काल उठाने और यदि मार्ग पर सिल्ट रखी गई हो तो धुलाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नालों की समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण सफाई तथा बॉटल नेक स्थानों की अनिवार्य सफाई सुनिश्चित कराने को कहा।
इसके अलावा जेल के पीछे बने नवनिर्मित पार्किंग स्थल और विभीषण कुंड का भी निरीक्षण किया गया, जहां कुंड की नियमित सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने नगर निगम सीमा अंतर्गत सफाई कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण करने पर जोर दिया।