Sunday, May 25, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानगर आयुक्त ने किया स्मार्ट स्कूल, एमआरएफ सेंटर व कान्हा गौशाला का...

नगर आयुक्त ने किया स्मार्ट स्कूल, एमआरएफ सेंटर व कान्हा गौशाला का निरीक्षण, समयबद्ध कार्यों के दिए निर्देश


अयोध्या। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने शनिवार को नगर निगम क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंपोजिट विद्यालय कटरा में बन रही स्मार्ट क्लास, काशीराम कॉलोनी के पास स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) सेंटर और बैसिंह स्थित कान्हा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत हो रहे स्मार्ट क्लास के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधूरे पड़े शौचालय, बाउंड्री वॉल और अन्य कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने 5 टी.पी.डी. क्षमता वाले एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण कर कचरा प्रसंस्करण प्रणाली, कार्य संचालन की गुणवत्ता और स्वच्छता मानकों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ और समयबद्ध रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

बैसिंह स्थित कान्हा गौशाला एवं एबीसी सेंटर के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने ग्रीष्मकाल में गौवंशों की सुरक्षा के लिए उठाए गए उपायों, स्वच्छता, पेयजल, शेड व्यवस्था और चारे की आपूर्ति की जांच की। उन्होंने सतत निगरानी बनाए रखने और पशुओं की देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जल निगम के अभियंताओं के साथ एक बैठक कर नगर क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कार्यों की पारदर्शिता, गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन और नागरिकों को सुगम जल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में अधिशाषी अभियंता पंकज यादव, संचय शुक्ला, संतोष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments