◆ अवध विवि के एमबीए विभाग में पांच दिवसीय प्रबंध विकास प्रोग्राम की हुई शुरुआत
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में एमएसएमई के अंतर्गत पांच दिवसीय ‘प्रबंध विकास प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एमएसएमई, कानपुर विकास कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर अविनाश कुमार अपूर्व रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने की। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता अविनाश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी भी सूक्ष्म, लधु और मध्यम उद्यमी बन सकते है। विभाग प्रशिक्षण से लेकर ब्याज मुक्त कर्ज दिलाने सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि एमएसएमई सेक्टर भारत के सामाजिक आर्थिक विकास में अहम योजनाएं चला रहा है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यदि विद्यार्थियों इस क्षेत्र में रुचि रखते है तो पूरा सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप भी उद्यमी बन सकते हैं, बस इसके लिए आगे बढ़ने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि इस प्रोग्राम से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। आप सभी जॉब लेने वाले नही जॉब देने वाले बन सकते हैं। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं रूपरेखा प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राणा रोहित सिंह किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश कुमार रहे। इस डॉ. निमिष मिश्रा, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. अनिता मिश्रा, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. रविन्द्र भारद्वाज, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. महेंद्र पाल सिंह सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।