अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने सोहावल क्षेत्र में आधा दर्जन सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिसमें तहसील सोहावल में हाजीपुर ग्राम में एनएच 27 से पूरे बसहा होते हुए शाही मार्ग तक 520 मी , अरकुना गांव होते हुए बरवा रोड तक 550 मी, अगेथुआ गांव से भुली का पुरवा तक 550 मीटर सड़कों का शिलान्यास व सिडहिर में नाग बाबा मंदिर के सामने से अजय सिंह के ट्यूबवेल तक 200 मीटर इंटरलाकिंग, रामापुर सम्पर्क मार्ग से श्याम मालवीय के घर से होते हुए पन्नालाल के घर तक 140 मीटर, भदोखर में संतोष कोरी के घर से चन्द्रबली के मकान तक 200 मीटर का इंटरलाकिंग का लोकापर्ण शामिल है।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सड़कें किसी क्षेत्र के विकास का आईना होती है। क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों का उच्चस्तरीय होना आवश्यक है। डबल इंजन की सरकार में अयोध्या में सड़कों नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण व सुन्दरीकरण हो रहा है। गांवों को मुख्य मार्गो से जोड़कर बेहतर परिवाहन सुविधा प्रदान की जा रही है। बेहतर आवागमन सुविधा होने से ग्रामीण बाजारों के व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी। रोजगार सृजन को सम्बल मिलेगा।
अयोध्या पुरातन कालीन अपने वैभव को प्राप्त कर रही है। आधुनिक सुविधाओं से लैस अयोध्या का रेलवे स्टेशन, अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा, आवगमन की बेहतर सुविधाओं के साथ अयोध्या पर्यटन नगरी के रूप में विकसित की जा रही है। शहर में नये रेलवे ओवरब्रिजों का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे लोगों को जाम की समस्या से झुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चन्द्र भान सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू सहित भाजपा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो की मौजूदगी रही।