अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह द्वारा मुख्यमंत्री त्वरित सड़क योजना के तहत रुदौली विधानसभा के ग्राम सभा भवानीपुर मजरे वाहांपुर मा कामाख्या भवानी सम्पर्क मार्ग से दुखभजन तिवारी के घर तक 536 मीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास रुदौली विधायक रामचन्दर यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस सड़क की लागत 35.25 लाख रुपये आयेगी।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अच्छी सड़के किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती है। आवागमन की अच्छी सुविधा होने से क्षेत्र में समृद्धि आती है। ग्रामीण बाजारो से जुड़े व्यापारियों का व्यवसाय बढ़ता है। गांवों को मुख्य मार्गो से बेहतर आवागमन सुविधा के द्वारा जोड़ा जा रहा है। रामनगरी अयोध्या विश्व पयर्टन के मानचित्र पर स्थापित हो गयी है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पयर्टकों से अयोध्या जनपद ही बल्कि अगल बगल के जनपदों में भी रोजगार सृजन होगा। विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कारवाई करके यूपी में भयमुक्त परिवेश का निर्माण किया गया है। कृषि सुधारों को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। जिसका लाभ कृषकों को आय की वृद्धि के रुप में हुआ है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, बाबा सच्चिदानंद, जितेन्द्र तिवारी, शिवगोविन्द पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, रणधीर सिंह मुन्ना, स्वतंत्र तिवारी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।