जलालपुर अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के डीघी गांव में जमीनी विवाद को लेकर मनवढ किस्म के लोगों ने मां बेटी की पिटाई करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस पिटाई से जहां पुत्री का सर फट गया वही माँ भी गंभीर रूप से घायल हो गयी। डीघी गांव निवासनी दलित आशा देवी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते मंगलवार को जमीनी विवाद के रंजिश को लेकर गांव के ही गुलाबचंद ,मनोज पाल हीरावती जो की दबंग किस्म के व्यक्ति हैं एक जुट होकर के आए और जाति सूचक गालियां देते हुए घर पर चढ़कर लाठी डंडे से उसकी तथा उसकी पुत्री अंजू लता की पिटाई कर दी । पुत्री अंजू को गंभीर शारीरिक चोटें आई और उनका सर भी फट गया शोर गुल पर जब तक आसपास के लोग पहुंचे विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है । मालीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की जा रही है।