जलालपुर अम्बेडकर नगर। विदेश भेजने के नाम पर युवक को फर्जी बीजा व एग्रीमेंट थमा कर उस से पचीस हजार रुपये ऐंठ लिए गये।पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। आजमगढ़ जनपद के एकडंगा थाना कप्तानगंज निवासी प्रदीप यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के फरीदपुर मुहल्ला निवासी जफर अब्बास पुत्र जहीर ने विदेश भेजने के नाम पर उस से पचीस हजार रुपये ले लिया।और उसे फर्जी बीमा व एग्रीमेंट देदिया गया जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपी के जरिये लिए गये रूपये व पासपोर्ट वापस कराने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।