जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर नगर पालिका द्वारा नई परंपरा चालू करते हुए ई-रिक्शा वाहनों से भी शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है जिससे ई-रिक्शा संचालकों में आक्रोश है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अभी तक ई रिक्शा वाहनों से कोई वसूली नहीं की जाती थी जबकि इससे पूर्व नगर पालिका टैक्सी स्टैंड के ठेकेदारों द्वारा भी कभी वसूली नहीं की गई लेकिन टैक्सी स्टैंड का नीलामी न होने के कारण नगर पालिका मौजूदा समय में स्वयं वसूली कर रही है और नई परंपरा कायम करते हुए ई-रिक्शा वाहनों से 50 रुपए के रूप में शुल्क वसूल रही है। नई परंपरा नगर पालिका द्वारा कायम किए जाने से रिक्शा संचालकों में आक्रोश व्याप्त है जबकि नगर पालिका के एक कर्मचारी से पूछा गया तो नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे ई रिक्शा वाहनों से वसूली किया जाए। फिलहाल मामले की जांच की जाएगी वही ई रिक्शा संचालक मोहन ने बताया कि मुझे पचास रुपए की रसीद देकर शुल्क वसूला गया है जबकि अन्य नगर पालिका क्षेत्र में जो वसूली होती है इससे कम में होती है। इस संबंध में जब प्रभारी अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमें जानकारी नहीं है फिलहाल मामले की जांच करवाते हैं।