◆ भदरसा गैंगरेप आरोपी मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट को लेकर भाजपा पर हुए हमलावर
◆ खेती बचाओ, सांड भगाव के नारे के साथ सपा सांसद निकालेंगे जन चेतना यात्रा
अयोध्या। सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भदरसा गैंग रेप को लेकर सपा नेता मोईद खान को चर्चा में लाया गया। सरकार की तरफ से मोईद खान मोइन खान बोला गया। सारी बातें अब साफ हो गई। डीएनए रिपोर्ट में मोईद खान पॉजिटिव नहीं है। उसने रेप नही किया था। उसको मुस्लिम होने के कारण फर्जी फसाया गया। सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव को पहले से ही शंका थी कि वह इतनी ज्यादा उम्र का है। वह कैसे ये काम कर सकता है। मुस्लिम के नाम पर भाजपा बदनाम करना चाहती है, अगर उच्च न्यायलय रिपोर्ट ना मांगती तो यह रिपोर्ट प्रकाशित न होती, पूरे उत्तर प्रदेश में पूरे देश में यह संदेश गया है कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी सरकार है दलित, ओबीसी विरोधी सरकार है, संविधान विरोधी सरकार है, आरक्षण विरोधी सरकार है। यह मैसेज पूरे प्रदेश में गया है और इस मैसेज से 2027 में जब चुनाव होगा तो भाजपा का सफाया हो जाएगा।
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वे एक जन चेतना यात्रा निकालेगें जिसका नारा होगा खेती बचाओ, सांड भगाव होगा। जन चेतना यात्रा समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सपा ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव सपा नेता अनूप सिंह, प्रवक्ता बलराम यादव आदि मौजूद रहे।