जलालपुर अंबेडकर नगर। मनरेगा मजदूर संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष वैभव पांडेय ने दर्जनों श्रमिकों के साथ ब्लॉक पहुंच 15 सूत्रीय मांग पत्र एपीओ को सौपा। दिए गए मांग के अनुसार मनरेगा श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन के पंजीकरण के बाद रसीद देना, मनरेगा अधिनियम के निर्देशानुसार सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करना, ब्लॉक स्तर पर मनरेगा चौकसी समिति का गठन करना ,जनपद स्तर पर मनरेगा जिला निगरानी समिति गठित कर उसका अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मनरेगा को बनाया जाए, श्रमिकों को सही तरीके से श्रम विभाग में पंजीकरण कराया जाए और उससे जो लाभ मिल रहा है उसे दिया जाए, मनरेगा मजदूर संघ के पदाधिकारी द्वारा 90 दिन कार्य कर चुके श्रमिकों को एकत्रित किए गए विवरण पत्र को श्रम प्रवर्तन अधिकारी को पंजीकरण हेतु भेजा जाए, मनरेगा और ग्रामीण बेरोजगार को ग्राम सभा स्तर पर प्रस्तुत किए गए मांग पत्र के अनुसार मास्टर रोल निर्गत किया जाए, मजदूरों को कार्य स्थल पर ही आवश्यक सुविधा प्रदान की जाए, मजदूरों की मजदूरी एक सप्ताह में खाते में भेजी जाए, 100 दिन के बजाय 200 दिन की मजदूरी के साथ ही इन सभी पंजीकृत मजदूरों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा व वेतन दिया जाए। उक्त ज्ञापन को जिला अधिकारी के नाम संबोधित एपीओ मनरेगा मनोज वर्मा को सौपा गया। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रामानंद वर्मा, जिला सचिव फूल कुमारी, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गावती, शिल्पा, विजयलक्ष्मी ,सरोज देवी, सुनीता यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।