जलालपुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र के सल्लाहपुर इकबालपुर गांव में धवरुआ विद्युत उपकेंद्र के निर्माण के लिए एमएलसी हरिओम पांडे ने भूमि पूजन किया। नए विद्युत उप केंद्र के निर्माण पर तीन फीटर की स्थापना होगी जिसमें 5 एम वी ए के दो ट्रांसफार्मर तथा 33 केवीए लाइन 11000 वोल्टेज तथा 440 वोल्ट की नई लाइन बिछाई जाएगी साथ ही खंभे ट्रांसफार्मर भी स्थापित होंगे। इसके लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में हरिओम पांडे ने भूमि का पूजन किया। इसके तैयार होने से लगभग हज़ारों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। उपकेंद्र के निर्माण की जिम्मेदारी अयोध्या विद्युत कार्य खंड को दी गई है जिसके निर्माण पर 9 करोड़ 4 लाख रुपए का बजट खर्च होगा। आगामी जून तक कर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपकेद्र स्थापना होने के बाद लगभग 30 गांव के 50 हजार से अधिक आबादी को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। वर्तमान में धवरूवा सहित दर्जनों गांव के उपभोक्ताओं को जाफरगंज विद्युत उपकन से बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिससे आए दिन विद्युत समस्याओं के चलते लोगों को जूझना पड़ता है। इस मौके पर सुल्तानपुर सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव त्रिभुवन नाथ अशोक उपाध्याय आशुतोष उर्फ रिंकू संजय प्रताप सिंह अवनीश तिवारी राकेश तिवारी बिजली विभाग के शिव प्रसाद शुक्ला अंकुर सिंह राजू तिवारी मौजूद रहे।