आलापुर अंबेडकर नगर। जिले के आलापुर तहसील अंतर्गत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. आलापुर अधिशासी अभियंता कार्यालय के परिसर में विधायक निधि से स्थापित हाई मास्क लाइट का उद्घाटन विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त द्वारा फीता काट कर किया गया।
मंगलवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय आलापुर के परिसर में विधायक निधि से स्थापित हाई मास्क लाइट के उद्घाटन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विधायक त्रिभुवन दत्त का अधिशासी अभियंता ए. के. यादव के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त द्वारा मध्यांचल विद्युत वितरण निगम आलापुर के परिसर में हाई मास्क लाइट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आलापुर अवधेश कुमार यादव, उपखंड अधिकारी तेंदुआई कला सत्यनारायन थारू, कंप्यूटर ऑपरेटर मायाराम यादव, सपा नेता बांकेलाल गौतम सहित विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारी एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।