अयोध्या। मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन ने गौरैया दिवस के अवसर पर पक्षियों के संरक्षण एवं संरक्षण हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के अंतर्गत पक्षियों के लिए जल एवं भोजन की व्यवस्था करने का संदेश दिया गया, जिससे भीषण गर्मी के दौरान वे सुरक्षित रह सकें। अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, पर्यावरण प्रेमियों, समाजसेवियों और युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने मिलकर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने की शपथ ली और अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों में परिंदों के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करने का संकल्प लिया। फाउंडेशन के सदस्यों ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों की छतों, बालकनियों और खुले स्थानों पर पानी के पात्र व दाना रखें। ताकि पक्षियों को गर्मी में राहत मिल सके और उनका जीवन सुरक्षित रह सके।
मौके पर मिशन ग्रीन अयोध्या फाउंडेशन टीम के धनंजय पांडे, योग गुरु राम सुफल, प्रफुल्ल गुप्ता, सीमा सिंह, वीरेश चंद्र वर्मा , प्रकाश पाठक, स्वतंत्र पांडे, जेपी द्विवेदी, विनोद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।