Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामिस एण्ड मिसेज कल्चर इण्डिया फिथ किड्स रनवे सीजन शो का हुआ...

मिस एण्ड मिसेज कल्चर इण्डिया फिथ किड्स रनवे सीजन शो का हुआ आयोजन

अयोध्या। अयोध्या महोत्सव में मिस्टर, मिस एण्ड मिसेज कल्चर इण्डिया फिथ किड्स रनवे सीजन फाईव का आयोजन किया गया। महोत्सव की सचिव नाहिद कैफ के संयोजन में पिछले पांच वर्षो से भारतीय परिधानों को वर्तमान के मॉर्डन स्टाइल में मिस्टर, मिस एण्ड मिसेज कल्चर इण्डिया फिथ किड्स रनवे सीजन शो के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि के रूप में मुम्बई से आई हुई फेमिना मिस इंडिया शिवानी जाधव एवं अन्य अतिथियों आदि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके उपरांत अतिथियों का अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र, बुके आदि भेंट करते हुए स्वागत के किया। मिस्टर, मिस एण्ड मिसेज कल्चर इण्डिया फिथ किड्स रनवे सीजन शो को दशकों ने खूब सराहा और पूरा महोत्सव पंडाल तालियों से गूंज उठा। इस कड़ाके ठंड में भी देर रात तक भव्य प्रस्तुति होती रही और दर्शकों का जमावड़ा नियमित रूप से बना रहा।
न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय पारंपरिक वेशभूषा देश की संस्कृति की तरह विविध हैं। यहां के परिधान देश की भौगोलिक विविधता के कारण राज्य स्तर पर भिन्न हैं। भारत में पारंपरिक वेशभूषा भी प्राकृतिक जलवायु के आधार पर पहनी जाती है।

भारतीय परिधानों को वर्तमान के मॉर्डन स्टाइल में प्रस्तुत करता यह कार्यक्रम दर्शकों के द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
मिस्टर कल्चर इण्डिया का प्रथम खिताब मो. शोभान, द्वितीय रनअप देवेजय अमर श्रीवास्तव एवं तृतीय रनअप अभिषेक सोनी को मिला। इसी प्रकार मिस्टर हैंडसम अभिषेक मिश्रा एवं बेस्ट वॉक संजीव कुमार यादव को तो वहीं मिस कल्चर इण्डिया शगुन राय को मिला तो प्रथम रनअप पायल यादव और द्वितीय रनअप अंतिमा रहीं। इसी प्रकार मिस ब्यूटीफुल सौम्या चौरसिया तो बेस्ट वॉक मानसी सोनी को मिला।

इसी प्रकार बच्चों के किड्स रनवे में प्रथम पुरस्कार पंखुरी श्रीवास्तव, द्वितीय पुरस्कार आदित्री तथा तृतीय पुरस्कार सृष्टि सोनी को एवं चतुर्थ युवराज और पांचवा पुरस्कार भूमि को प्रदान किया गया। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आकिब खान, ग्रूमर विकास शाक्या, ड्रेस डिजाइनर खुशी, सुरुचि कलेक्शन आवेज जमाल, मेकअप किस्मत अली, सेजल व सृष्टि सिंह आदि द्वारा किया गया। स्पेशल वॉक संध्या, हिमांशु, अनुभव, त्रिशला, अलीशा आदि ने किया।इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी के रूप में उज्ज्वल चौहान, श्रुति श्रीवास्तव, निकिता चौहान, शशांक, निकेश, सहबाज, स्वाती, पूजा, ऋचा उपाध्याय आदि ने अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में अयोध्या महोत्सव के महासचिव आकाश अग्रवाल, अरूण द्विवेदी, सचिव नाहिद कैफ, विवेक पाण्डेय, एस बी सागर प्रजापति, विजय यादव, मोहित मिश्र, कार्यक्रम प्रभारी रेगन सिंह चौधरी, रवि चौधरी, ऋचा उपाध्याय, श्रुति श्रीवास्तव, उज्जवल चौहान, निकिता चौहान, पूजा अरोड़ा, राजेश गौड़, गौतम सिंह उज्जवल चौहान अभिनव आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments