अंबेडकर नगर। अमृत काल में सहभागिता अंतर्गत मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग असीम अरूण द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में स्थापित अभ्युदय कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा कोचिंग पढ़ रहे छात्र/ छात्राओं से वार्ता कर कोचिंग के बारे में जानकारियां दी गई। इस दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से हम सभी को अधिक से अधिक लाभ होता है। इस योजना से हम सभी को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होती है। निरीक्षण के दौरान विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडे,रामचंद्र कनौजिया प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा उत्तर प्रदेश, त्रयंबक तिवारी क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र भाजपा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह,पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ,महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड जे राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।