मिल्कीपुर, अयोध्या। प्रदेश सरकार देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात भले ही कर रहा हो लेकिन अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मिल्कीपुर तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर लिपिक की कुर्सी पर बैठकर काम कर रहे एक प्राइवेट मुंशी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं द्वारा कई बार उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए मांग की गई की तहसील से दलालों को बाहर निकल जाए तथा कार्यालय के सभी पटलों पर कार्य कर रहे प्राइवेट मुंशीयों को हटाया जाए जिससे कार्यालय की गोपनीयता भंग ना हो तथा आसानी से सभी कार्य सुनिश्चित कराया जा सके। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा कई बार ज्ञापन देने के बावजूद भी तहसील के सभी पटलो पर प्राइवेट मुंशीयों को रखकर उनके द्वारा बड़े पैमाने पर धन उगाही का अवैध गोरखधंधा तेजी से फल फूल रहा है। बता दें कि ऐसा ही एक मामला मिल्कीपुर तहसील के तहसीलदार कार्यालय में लिपि की कुर्सी पर बैठे दस्तावेजों को उलट-पुलट करते हुए एक प्राइवेट मुंशी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता से जब उनके कार्यालय में बैठे प्राइवेट मुंशी के वीडियो वायरल होने की जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति कोई कार्य के लिए कार्यालय आया होगा जिसे माल बाबू द्वारा दस्तावेज देखने के लिए दे दिया गया होगा। उन्होंने कहा की हम माल बाबू से जानकारी करते हैं यह व्यक्ति कौन था जिसे लिपिक की कुर्सी पर बैठाकर उसे कार्यालय का दस्तावेज शौप दिया गया है।