अयोध्या। मिल्कीपुर के सोलही मील मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने दीप प्रज्जवलन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। प्रतियोगिता में कबड्डी की 21 रस्साकसी की 16 तथा वालीबॉल की 10 टीमों में भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में गनेशपुर विजेता तथा कीन्हूपुर उपविजेता, रस्साकसी में मरेमा विजेता तथा कीन्हूपुर उपविजेता, वालीबॉल में कीन्हूपुर विजेता तथा कुचेरा उपविजेता बनी। विजेता टीमों को ट्राफी व प्रमाण पत्र दिया गया। लोकसभा के सभी ब्लाकों में अयोजित प्रतियोगिता के विजेता तथा उपविजेता टीमों के मध्य लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा।
इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के विकास व उनकी प्रतिभा में निखार लाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। खिलाड़ियों अच्छी सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत करके अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
उन्होंने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से खिलाड़ी के भीतर टीम भावना आती है। टीम भावना से भविष्य में संघर्ष करने की क्षमता और बढ़ती है। प्रतियोगिताओं में शामिल होने खिलाड़ियों को अपनी कमियों को दूर करने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, बाबा गोरखनाथ, अशोक मिश्र, बब्लू पासी चन्द्रभान पासवान, गोकुल प्रसाद, सत्य प्रकाश सिंह, विन्देश्वरी दूबे, राघवेन्द्र पाण्डेय, राधेश्याम त्यागी, अयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार दूबे, सचिव संदीप चौधरी, मनोज तिवारी, अवनीश शुक्ला, विनोद कुमार पासी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।