अयोध्या। रिर्टनिंग आफिसर व उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि उपचुनाव मिल्कीपुर में नाम वापसी के आखिरी दिन तक किसी ने नाम वापस नही लिया है। जिसके क्रम में 10 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है। जिसमें अजीत प्रसाद समाजवादी पार्टी को साइकिल, चन्द्रभानु पासवान भारतीय जनता पार्टी को कमल, राम नरेश चौधरी मौलिक अधिकार पार्टी को आटो रिक्शा, सुनीता राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोसलिश्ट को आरी, संतोष कुमार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को केतली व निर्दलीय अरविन्द कुमार को हाथगाड़ी, कंचनलता को द्वार घंटी, भोलानाथ को अंगूठी, वेद प्रकाश को फुटबाल खिलाड़ी, संजय पासी को कैमरा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।