अयोध्या। हाईटेक रहे मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के चन्द्रभानु पासवान व सपा प्रत्याशी अजीत को छोड़कर सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। विधानसभा चुनाव लड़ने के समय प्रत्याशी द्वारा जमानत के रूप में एक धनराशि जमा की जाती है। चुनाव परिणाम में यदि प्रत्याशी को कुल मतों 1/6 मत से कम प्राप्त होता है तो उसी जमानत राशि वापस नही की जाती है।
मिल्कीपुर उपचुनाव में 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के संतोष कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी के राम नरेश चौधरी, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की सुनीता व निर्दलीय संजय पासी, भोलानाथ, वेद प्रकाश, अरविन्द कुमार, कंचनलता की जमानत जब्त हो गई है। चुनाव में छः प्रत्याशियों को नोटा से कम मत प्राप्त हुआ है।