मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना की पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज के उरूवा वैश्य गांव में मजदूरी करने आए एक अधेड़ राज मिस्त्री की 11 हजार वोल्टेज की संचालित लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के सिकिया मज़रे पलिया लोहानी गांव निवासी 55 वर्षीय पुलई पुत्र दुर्बली राज मिस्त्री का कार्य करता था। वह शनिवार को उरूवा वैश्य गांव में शिवप्रसाद कसौधन पुत्र बाबूलाल का घर बनाने गया था। घर का निर्माण कर रहा था तभी घर के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की संचालित लाइन की चपेट में आ गया। जिससे अधेड़ राज मिस्त्री झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए सीएचसी हैरिंग्टनगंज पहुंचाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि बिना उन्हें सूचना दिए आनन-फानन में तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके पहले शिव प्रसाद कसौधन के बेटी की भी उक्त लाइन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल ने बताया कि युवक छत की ढलाई करके नीचे उतरते वक्त कन्नी तार से स्पर्श हो गई और करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले में परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।