◆ गंभीर हालत में मां बेटा जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर
मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजरा मऊ गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई है और मां बेटा झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल मां तथा बेटा को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के गुजरा मऊ गांव निवासी राजकरन विश्वकर्मा की पत्नी सुशीला हैंड पंप में लगे समरसेबल से शुक्रवार की अपरान्ह करीब 2:30 बजे पानी भरने गई थी। हैंड पंप में करंट उतरा हुआ था जिसके चलते वह विद्युत करंट की चपेट में आ गई। पत्नी को बचाने दौड़ा पति राजकरन तथा बेटा गोविंद जो बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद ग्रामीणों एवं परिवारीजनों द्वारा घायलों को आनन-फानन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया। जहां मौजूद डॉ रेशमी श्रीवास्तव ने 50 वर्षीय राजकरन विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया तथा 45 वर्षीय महिला सुशीला व बेटा 22 वर्षीय गोविंद की हालत नाजुक देख कर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुजरा मऊ प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचने के बाद हालत नाजुक देख वहां के चिकित्सकों ने मां बेटे को राजर्शी दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ब्रह्म दत्त पाण्डेय ने बताया कि मृतक राजकरन विश्वकर्मा के शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। वही ग्रामीणों की माने तो मृतक के तीन बेटे व दो बेटियां हैं। जिसमें एक बेटे की शादी पहले हुई थी तथा दूसरे बेटे की शादी 2 दिन पहले बीते 24 मई को संपन्न हुई थी। मृतक का एक बेटा व तीन बेटियां अविवाहित है।