अंबेडकरनगर। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर को उनके कार्य एवं दायित्वों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस अवसर पर चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में उनकी भूमिका पर जोर दिया गया और पीपीटी के माध्यम से सभी को विधानसभा चुनाव से जुड़े उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में भली–भांति अवगत कराया गया। इस दौरान सभी माइक्रो आब्जर्वर को मतदान केंद्र पर मतदान से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया का सूक्ष्मता से ऑब्जर्व करने के साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों का शत्–प्रतिशत अनुपालन करने तथा सतर्कता के साथ निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने हेतु विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर को मतदान स्थल पर तैयारी, ईवीएम, बैलेट यूनिट, मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा, मॉक पोल, वीवीपैट में कम से कम 50 वोट मॉक पोल कराने की कार्यवाही के बाद सीआरसी, सीलिंग की कार्यवाही आदि प्रक्रिया के बारे में भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया गया कि सभी माइक्रो ऑब्जर्बर मतदान प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व अपने-अपने मतदेय स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को समय से प्रारंभ एवं संपन्न कराएं।