जलालपुर, अंबेडकर नगर। शनिवार रात प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन के बाद दिन भर विभिन्न विद्यालयों और चर्च में कार्यक्रम और प्रार्थनाओं का दौर चलता रहा। चितौना कला स्थित सेंट थॉमस चर्च में रंग बिरंगी सजावट के बीच उल्लास से भरे बच्चों और स्थानीय लोगों ने जिंगल बेल की धुन और हैप्पी क्रिसमस के संदेशों के बीच जमकर त्योहार के उल्लास को एक दूसरे से साझा किया।
इससे पूर्व शनिवार देर रात सेंट थॉमस चर्च में फादर लोबो के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।यीशु मसीह के जन्म के बाद लोगों ने एक दूसरे को केक खिलाकर मुंह मीठा कराया।सांता क्लॉज बने बच्चों और बुजुर्गों ने एक दूसरे को उपहार बांटे।
इस अवसर पर सेंट थॉमस चर्च लोगो ने कहा कि क्रिसमस का मतलब है कि प्रभु हमे शांति देने आए हैं। हम अच्छे कार्य करें जिससे हमें शांति मिल सके। प्रभु यीशु मसीह का पूरा जीवन प्रेम का संदेश देता है। साथ ही यह प्रेरणा भी देता है की दुखी लोगों के दुख और निराशा को दूर करने के लिए हमें लगातार काम करते रहना चाहिए।
इस मौके पर शिवपूजन, निर्मला, खुशबू,प्रिया समेत चर्च का समस्त मसीह परिवार मौजूद रहा।