◆ नगर पंचायत भदरसा के भाजपा सभासदों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। नगर पंचायत भरतकुण्ड के ईओ इन्द्र प्रताप द्वारा रविवार को सभासदों पर मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। भाजपा सभासदों ने अपने विरुद्ध दर्ज किए मुकादमें को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। धरना के लिए 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया।
सोमवार को पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भरतकुंड नगर पंचायत के भाजपा सभासदों ने अपने ऊपर लिखे मुकादमें को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सांपते हुए 24 घंटे के अंदर कार्यवाही का अल्टीमेटम दिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि प्रशासन मांगे पूरा नही करता है तो 24 घंटे के बाद विशाल अन्न जल त्याग करते हुए धरना दिया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रसासन की होगी। ज्ञापन में कैल में चोरी से काटे गए पेड़ के मामले में ई ओ चैयरमैन एवम लकड़हारे के विरुद्ध सरकारी पेड़ काटकर चोरी से काटने का मुकदमा दर्ज करने ,मन्दिर और प्राथमिक स्कूल और सड़क से मांस फल व्यापारी के अवैध कब्जे को हटाने , हर निर्माण कार्य के पास मानक का डिस्प्ले बोर्ड लगाने और नगर पंचायत भरतकुंड के ई ओ को ससपेंड कर जांच तथा अपने ऊपर लिखे गए मुक़ादमे को निरस्त करने की मांग प्रमुख है।
जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सभासदो ज्ञापन तत्काल अग्रिम कार्यवाही हेतु आदेश कर दिया। इस दौरान भाजपा के राम सेवक निषाद, रमाकांत पाण्डेय, सभासद राम करन मौर्या, समरजीत निषाद, ज्ञानचंद साहू, प्रेमबाबू मौर्या, पुरुषोत्तम मौर्य, आकाश पाण्डेय, सोनू पाण्डेय मंजू निषाद आदि लोग मौजूद रहे।