Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरकृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण योजना के अन्तर्गत आयोजित हुई बैठक

कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण योजना के अन्तर्गत आयोजित हुई बैठक


अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण योजना के अन्तर्गत गवर्निंग बोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को दिलाएं जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।उन्होंने कहा कि जिले के प्रगतिशील किसानों को ऐसे अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण कराया जाए जहां किसी उद्यानीकरण के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी संचालित होते हैं। जिससे किसान अपनी फसल उत्पादन के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन, मछली पालन, आदि का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य की प्राप्ति निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान, मत्स्य पालन, पशुपालन व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं, समुचित संसाधनों की उपलब्धता, खाद्य सुरक्षा समूह का गठन, कृषक मेला व गोष्ठी, कृषक भ्रमण व प्रशिक्षण एवं वैज्ञानिकों का भ्रमण समय- समय पर आयोजित किए जाएं। बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक डॉ अश्विनी कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, किसान बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments