अंबेडकर नगर। जनपद में चलाए जा रहे भाजपा की सदस्यता अभियान में लक्ष्य के साथ जिले की सहकारी समितियों और संघ ने भी सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में अयोध्या/अंबेडकर नगर जिला कोआपरेटिव बैंक चेयर मैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू की अध्यक्षता और भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेश प्रताप सिंह बबलू की संचालन में बैठक संपन्न हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सहकारी भूमि विकास बैंक उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि सभी सहकारी समितियों द्वारा 200- 200 सदस्य बना देंगे तो प्राथमिक सदस्यता की लक्ष्य से भी अधिक सदस्य बनाया जा सकता है। उपस्थित सभी लोगों को सक्रिय सदस्य बनना है।संगठन की सदस्यता अभियान में किसानों की सहभागिता रहे।
जिला सहकारी बैंक चेयर मैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बीते दो सितंबर से 25 सितंबर तक चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की प्रथम चरण में ही हमें जनपद को मिले 15 हजार सदस्य बना लेना चाहिए।हमारी पहचान सहकारी समितियों और संघ से है।हमारा मूल्यांकन हमारे कार्यों से होता है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रत्येक सहकारी समितियों को 10 लाख तक की सहायता समूहों को दिया है।सहकारी समितियों के लोगों का सीधा सम्पर्क किसानों से है,ऐसे में हम लक्ष्य से भी अधिक लोगों को सदस्य बना सकते हैं।
यूपीसीडीएलएफ के डायरेक्टर चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि भाजपा पूरे देश में सदस्यता अभियान को पर्व के रूप में मना रही है। कहा कि पूरे प्रदेश में सहकारिता विभाग 11 लाख और जिले को 15 हजार का लक्ष्य दिया गया है। कहा कि भाजपा के लोग जो सहकारिता की समितियों से जुड़े हुए हैं। उन्हें संगठन की मार्गदर्शन में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को हासिल करना चाहिए।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा कि भाजपा की सरकार में सहकारी समितियों की दिशा और दशा और दिशा बदली है। किसानों के खाद की समस्या का समाधान और उपलब्धता भाजपा की सरकार में हो पाया है।किसानों को 6 हजार रुपए की सहायता खेती के लिए भाजपा सरकार दे रही है।भाजपा की सदस्यता अभियान में किसानों को जोड़ कर सदस्यता कराया जाना चाहिए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सहकारी समितियों और संघ के सभापतियों को उनके संघ और समितियों के क्षेत्र में भाजपा की सदस्यता के लिए जिम्मेदारी दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलामंत्री संजय सिंह,राम बक्श सिंह,राजा राम मौर्य,अनिल वर्मा,अभिमन्यु अग्रहरि,योगेंद्र मिश्र,दिनेश तिवारी,कमलेश यादव,रुद्र प्रसाद उपाध्याय,आनंद जायसवाल,रणजीत वर्मा,सुरेंद्र पाण्डेय,राजेश पाण्डेय,डाक्टर संजय सिंह,प्रहलाद वर्मा,राघवेंद्र प्रताप सिंह,विजय सिंह सहकारी समितियों और संघ के सभापति मौजूद रहे।