अम्बेडकर नगर। आगामी 13 जुलाई को जनपद न्यायालय,में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु शुक्रवार को ए०डी०आर० भवन में विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत मोहन कुमार, की अध्यक्षता में एवं भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में राजस्व, भूमि वाद एवं विद्युत सम्बन्धी प्री-लिटिगेशन वाद नियत कर निस्तारित करवाने हेतु एवं नोटिसों के ससमय एवं अधिक से अधिक तामीला सुनिश्चित किये जाने हेतु राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में पवन जायसवाल, उपजिलाधिकारी, सदर, मोहनलाल गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी, टाण्डा, सौरभ शुक्ला, उपजिलाधिकारी, भीटी, शिव नरेश सिंह, तहसीलदार, टाण्डा,धमेन्द्र कुमार, तहसीलदार, भीटी, सदानन्द सरोज, उपजिलाधिकारी, आलापुर, अरविन्द त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) संतोष कुमार, तहसीलदार, आलापुर अरूण कुमार शुक्ला, प्रतिनिधि, क्षेत्राधिकारी नगर,विनोद सिंह राणा, अधिषाशी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, अकबरपुर उपस्थित रहे।