Sunday, June 23, 2024
HomeUncategorizedग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सन्दर्भ में आयोजित हुई बैठक

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सन्दर्भ में आयोजित हुई बैठक

Ayodhya Samachar

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत जनपद में निवेशकों द्वारा दाखिल किये गये एम०ओ०यू० एवं उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी को प्राप्त किये जाने हेतु जनपद स्तर पर किये गये प्रयास के संबन्ध में बैठक आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री के द्वारा भारत राष्ट्र को पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनामी तथा  मुख्यमंत्री के द्वारा उ०प्र० को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाये जाने के उद्देश्य की पूर्ति के क्रम में जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद में उद्यमकर्ताओं / निवेशकों के मध्य औद्योगिक वातावरण का सृजन किये जाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया, जिसके फलस्वरूप जनपद-में निवेश की असीम सम्भावनाएँ परिलक्षित हुई । इन्हीं सम्भावनाओं के दृष्टिगत जनपद में देश के अग्रणी प्रदेशों के निवेशकों द्वारा जैसे- गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली एवं केरल के साथ ही साथ नेपाल से भी जनपद में निवेशकों द्वारा अपने उद्योगों की स्थापना में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की गयी। जनपद में कुल 692 निवेशकों द्वारा प्रारम्भिक रूप से विभिन्न प्रकार के उद्योगों की स्थापना में अपने-अपने एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित किये गये हैं जिसमें कुल पूंजी निवेश रू0-11167.09 करोड़ के साथ ही साथ 24230 का सम्भावित रोजगार सृजन परिलक्षित हुआ है। इन्हीं 692 निवेशकों में से 220 निवेशकों की इकाईयाँ विभिन्न प्रकार के उद्योगों के उत्पादन के लिए धरातल पर आ रही हैं।

    बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित निवेशकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा यथाशीघ्र समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।  डीसी उघोग द्वारा अवगत कराया गया कि सरकारी लैण्ड बैंक/औद्योगिक गलियारों के रूप में चिन्हित भूमि जनपद में निवेशकों को आकर्षित किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में जनपद की पांच तहसीलों में सरकारी लैण्ड का चिह्नांकन किया गया है। ताकि निवेशकों द्वारा अपनी सुलभता के अनुसार भूमि का चिह्नांकित करते हुए अपने-अपने उद्योगों की स्थापना कर सके।तहसील जलालपुर अन्तर्गत ग्रामसभा-नूरपुर कला में चिन्हित भूमि क्षेत्रफल हे0-62.4142, ग्रामसभा अजमलपुर में चिन्हित भूमि क्षेत्रफल हे0-79.9780 एवं ग्रामसभा-गौरीबड़ा में चिन्हित भूमि क्षेत्रफल हे0-2.9660 का चि‌ह्नाकंन किया गया है। इस प्रकार तहसील जलालपुर में कुल 145.3582 हे० भूमि का चिह्नांकन औद्योगिक गलियारों के रूप में किया गया है। तहसील-अकबरपुर अन्तर्गत ग्रामसभा-सस्पना में हे0 136.588, ग्रामसभा-खानजहाँपुर में हे0-123.833 भूमि एवं ग्रामसभा-बेवाना में हे0-83.316 भूमि का चिह्नांकन किया गया है। इस प्रकार तहसील अकबरपुर में कुल हे0-343.737 भूमि का चिह्नांकन औद्योगिक गलियारों के रूप में किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, निवेशक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments