जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस किशोरों द्वारा नशाखोरी करने के प्रकरण में औषधि निरीक्षक द्वारा दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले की जानकारी औषधि निरीक्षक को दिया गया था। सूचना पर पहुंचे औषधि निरीक्षक ने जांच करने पर पता चला की दवाइयां नारकोटिक कैटेगरी में नहीं आती है तत्पश्चात उस व्यक्ति से लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो उसके पास कोई लाइसेंस मौजूद नहीं था जिसके कारण यूनिवर्सल फार्मेसी के नाम से संचालित हो रही दुकान से एलोपैथिक औषधियों में से तीन संदिग्ध औषधियों का नमूना संग्रहित करते हुए प्रयोगशाला भेज दिया गया तथा शेष एलोपैथिक औषधियों को सील कर दिया गया जिसकी कीमत लगभग ₹128000 है । वही इस मामले में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि इस तरीके का कार्य बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।